आजकल हर कोई बीमारियों से दूर रहना चाहता है इसलिए हमने कभी करेला तो कभी एलोवेरा के जूस को हमारी दिनचर्या का हिस्सा बना दिया है। ये दोनों जूस बीमारियों से हमारी रक्षा करते है, परन्तु इसके साथ ही लौकी का जूस भी हमारे शरीर को नई ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ लौकी का जूस बनाने की रेसिपी (Lauki Ka Juice Recipe in Hindi) शेयर कर रहें है। इस जूस को बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है जो पोस्ट में दिए हुए है। आप इस रेसिपी तो जरूर ट्राई करें। तो चलिए लौकी का जूस बनाना शुरू करते है-
लौकी का जूस कैसे बनाते है – Lauki Ka Juice Kaise Banate Hain
Contents
लौकी का जूस बनाने की सामग्री
- आधी लौकी
- 1 इंच अदरक का टुकड़ा
- आधा नींबू
- धनिया पत्ता
- पुदीना पत्ता
लौकी का जूस बनाने की विधि – Lauki Ka Juice Banane Ki Vidhi
- सबसे पहले हम लौकी को धो लेंगे, ताकि उसके ऊपर लगी धूल साफ हो जाए। फिर हम लौकी को ऊपर से छील लेंगे।
- कई बार लौकी कड़वी होती है इसलिए पहले लौकी का एक छोटा-सा टुकड़ा लें और उसे टेस्ट करके चैक कर लें कि कहीं लौकी कड़वी तो नहीं। कड़वी लौकी सेेहत के लिए नुकसानदायक होती है।
- फिर लौकी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अगर लौकी कच्ची है तो बीज निकालने की कोई जरूरत नहीं है। परन्तु अगर लौकी के बीज पके हुए है तो बीज को पहले निकाल दें और फिर लौकी को काटें।
- अब हम एक मिक्सी जार लेंगे और उसमें लौकी, पुदीना के पत्ते, धनिया, अदरक, नींबू का रस और एक चुटकी काला नमक डाल देंगे।
- साथ ही हम इसमें आधा गिलास पानी भी डाल देंगे और मिक्सी को चलाकर इसका जूस बना लेंगे।
- जूस बनाने के बाद हम इसे गिलास में सर्व करेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान – Lauki Ka Juice Recipe in Hindi
- इस जूस को बनाते समय बहुत सी ऐसे चीजें होती है, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे कुछ लोग लौकी के जूस को स्वादिष्ट बनाने के लिए करेला, गाजर या फिर टमाटर जैसी सब्जियों का इस्तेमाल करते है।
- लौकी के जूस के साथ किसी भी सब्जी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शरीर पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
- अगर आपको लौकी के जूस का स्वाद बढ़ाना ही है तो आप इसमें अदरक, नींबू, धनिया या फिर पुदीना जैसी सब्जियाँ इस्तेमाल कर सकते है, परन्तु इसके अलावा नहीं।
- लौकी को छिलने के बाद उसे नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे लौकी के गुण पानी के साथ चले जाते है।
- अगर आपको लौकी का जूस आधे या एक घंटे बाद पीना है और आपके लौकी पहले ही काट ली है तो आप लौकी को पानी में भिगोकर रख दीजिए। इससे लौकी काली नहीं होगी और जब आप जूस बना रहें हो तब इसी पानी का इस्तेमाल कर लें।
- अगर आपको जूस पीने में कड़वा लगता है तो आप इसे न पीएं क्योंकि जब लौकी कड़वी होती है तब जूस भी कड़वा ही बनता है।
- जूस को बनाने के बाद इसे छानना नहीं है क्योंकि लौकी में ऐसे गुण होते है जिसकी वजह से हमें भूख कम लगती है और उससे वजन कम होता है।
- जिस समय आप जूस बनाएं उसी समय जूस को पी लें। यानी जूस बनाने के बाद इतंजार बिल्कुल भी न करें।
लौकी के जूस के फायदे – Lauki Juice Benefits In Hindi
- इस जूस का सेवन करने से केलौरी और फैट कम हो जाता है जिससे वजन कम होता है।
- लौकी का जूस पीने से त्वचा संबंधित बीमारियों से राहत मिलती है।
- रोज सुबह लौकी का जूस पीने से कब्ज में फायदा होता है।
- लौकी के जूस में पोटैशियम पाया जाता है जिससे ब्लड प्रशेर कंट्रोल रहता है।
- जंक फूड खाने से आमतौर लीवर में सूजन आ जाती है, इससे बचने के लिए लौकी का जूस बहुत फायदा देता है।