कोल्ड काॅफी बनाने की विधि – Cold Coffee Recipe in Hindi

गर्मी के मौसम में कुछ ठंडा पीना चाहते हो तो ये रेसिपी आपके लिए बहुत जबरदस्त है, क्योंकि ये रेसिपी आपको ठंड के साथ-साथ ऊर्जा भी देगी। आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है कोल्ड काॅफी बनाने की रेसिपी (Cold Coffee Recipe in Hindi)। इस पोस्ट में हम आपके साथ 3 प्रकार की कोल्ड काॅफी बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे है। आपको इनमें से जो भी रेसिपी पसंद आए, आप उस तरीके से कोल्ड काॅफी बना सकते हो। तो चलिए कोल्ड काॅफी बनाना शुरू करते है।

Cold Coffee Recipe

कोल्ड काॅफी कैसे बनाते है – Cold Coffee Kaise Banate Hain

Contents

cold coffee
cold coffee

1. कोल्ड काॅफी बनाने की सामग्री

  • काॅफी
  • दूध
  • चीनी

कोल्ड काॅफी बनाने की विधि – Cold Coffee Banane Ki Vidhi

  • आप यहाँ अपनी पसंद से कोई भी ब्राण्ड की काॅफी इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो Nescafe हो या BRU
  • यह काॅफी हम मिनटों में घर के सामान से ही बना सकते है इसमें आइसक्रीम का किसी और चीज की जरूरत नहीं होती है।
  • इसके लिए हम सबसे पहले एक कटोरी लेंगे और उसमें 1 चम्मच काॅफी डाल देंगे। काॅफी के अंदर हम दो चम्मच पानी मिलाकर उसे अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  • फिर हम मिक्सी जार लेंगे और उसमें 1 गिलास से थोङा कम दूध डालेंगे और उसमें 3 चम्मच चीनी डाल देंगे। फिर हम इसमें काॅफी वाला पेस्ट डाल देंगे।
  • मिक्सी जार के अंदर हम कुछ बर्फ के टुकङे भी डाल देंगे और फिर मिक्सी को 2 मिनट तक चलाएंगे।
  • हमारी कोल्ड काॅफी बिल्कुल तैयार है। इसे सर्व करने के लिए हम काँच का गिलास लेंगे और उसके चारों ओर चाॅकलेट सीरप लगा देंगे और फिर उसमें कोल्ड काॅफी डाल देंगे।
  • काॅफी के ऊपर थोङी क्रश किए हुए चाॅकलेट का पाउडर डालकर सर्व करेंगे।

2. कोल्ड काॅफी बनाने की सामग्री

icecream cold coffee
icecream cold coffee
  • काॅफी
  • दूध
  • चीनी
  • वनीला आइसक्रीम
  • चोको पाउडर

कोल्ड काॅफी बनाने की विधि (Cold Coffee Recipe in Hindi)

  • इस तरीके में भी हम सबसे पहले एक कटोरी लेंगे और उसमें 1 चम्मच काॅफी और 2 चम्मच पानी डालकर मिक्स कर लेंगे।
  • फिर हम मिक्सी जार लेंगे और उसमें काॅफी का पेस्ट, एक गिलास से कम दूध, चोको पाउडर, डेढ़ चम्मच चीनी और वनीला आइसक्रीम डाल देंगे।
  • ये तरीका बहुत ही अच्छा है कोल्ड काॅफी बनाना का क्योंकि इससे काॅफी क्रीमी बनती है।
  • थोङे बर्फ के टुकङे डालकर हम मिक्सी को 2 मिनट तक चला लेंगे। फिर एक इसे कांच के गिलास में सर्व करेंगे।
  • सर्व करने से लिए हम गिलास को थोङा सजा लेंगे इसके लिए हम गिलास के चारों ओर चाॅकलेट सीरप लगा लेंगे और फिर काॅफी को गिलास में डाल देंगे।
  • काॅफी के ऊपर हम एक चम्मच वनीला आइसक्रीम और चाॅकलेट लगाकर सर्व करेंगे।

3. कोल्ड काॅफी बनाने की सामग्री

oreo cold coffee
oreo cold coffee
  • काॅफी
  • दूध
  • चीनी
  • Oreo बिस्कुट

कोल्ड काॅफी बनाने की विधि

  • इस तरह की काॅफी बच्चों को बहुत पसंद होती है। इसे बनाने के लिए हम एक कटोरी लेंगे और उसमें काॅफी और पानी मिलाकर मिक्स कर लेंगे।
  • फिर हम एक मिक्सी जार लेंगे और उसमें बिस्कुट, दूध, 1 चम्मच चीनी, काॅफी का पेस्ट और बर्फ के टुकङे डालकर मिक्सी को 2 मिनट तक चला लेंगे।
  • फिर हम इसे सर्व करेंगे। गिलास के चारों ओर चाॅकलेट सीरप लगाकर हम इसमें काॅफी डाल देंगे और फिर काॅफी पर बिस्कुट के टुकङे लगाकर सर्व करेंगे।

ये भी पढ़े

ब्रेड का हलवा कैसे बनाएं

भटूरे कैसे बनाएं

पास्ता पिज्जा कैसे बनाएँ

पिज्जा कैसे बनाएं 

फाफङा कैसे बनाएं

स्वादिष्ट जलेबी कैसे बनाएं

दाल बाटी चूरमा कैसे बनाएं